Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अमरनाथ यात्रा: 13 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने कल शाम तक पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन किए

ByKumar Aditya

जुलाई 17, 2024
20240717 095602 jpg

कश्मीर घाटी में 13 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने कल शाम तक श्री अमरनाथ धाम की पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन किए। ये तीर्थयात्री बालटल, चंदनवाड़ी के दो यात्रा मार्गों और विशेष हेलिकॉप्टरों के जरिए दक्षिण कश्मीर की लिद्दर घाटी में 3 हजार 888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा तक पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों में 8 हजार पांच सौ पुरुष, 3 हजार 236 महिलाएं, 80 साधु-संत, और तीन अन्य शामिल हैं।

इनके अतिरिक्त 1 हजार 395 सेवा प्रदाता और सुरक्षाकर्मी भी इस दल में शामिल थे। इसके साथ ही, पिछले 18 दिनों में अब तक 3 लाख 38 हजार 143 तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन करने पहुंच चुके हैं। इनमें से अधिकतर तीर्थयात्री दर्शन करके अपने गृह राज्य लौट चुके हैं। 29 जून से शुरु हुई यह तीर्थयात्रा 52 दिन चलेगी ।