BiharBJPKarakatPolitics

अमित शाह का ऐलान- ‘कुशवाहा जी’ को जिताकर संसद भेजो, उन्हें बड़ा आदमी बनाने के काम भाजपा करेगी

गृह मंत्री अमित शाह ने काराकाट लोस क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा को जिताने की अपील की. जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने लालू परिवार और राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं लालू यादव से पूछता हूं आप इतने साल तक सत्ता में रहे ,कभी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की सिफारिश क्यों नहीं की ?  बिहार की जनता को फिर से जंगलराज चाहिए क्या ? लालू जी का गठबंधन फिर से तेल पिलावन-लठिया घुमावन वाली राजनीति लाना चाहते हैं. काराकाट की जनता से अमित शाह ने कहा कि उपेन्द्र कुशाहा बड़े नेता हैं, आप बिना किंतु-परंतु किए,संसद को भेजे , उन्हें बड़ा आदमी बनाने के काम भाजपा करेगी.

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छह चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं. मेरे पास पांच में चरण की रिपोर्ट है .जानते हैं परिणाम क्या आने वाला है,सुन लीजिए …पांच चरण में ही मोदी जी 310 सीट जीत कर सरकार बनाने का काम पूरा कर लिए हैं. छठा और सातवां चरण 400 पार करने का है. काराकाट वाले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री कैसे बनाएंगे ?  मैं रास्ता बताता हूं. हमारे कुशवाहा जी के नाम के सामने का बटन दबाओ, मोदी जी अपने आप प्रधानमंत्री बन जाएंगे. उपेंद्र कुशवाहा को दिया हुआ एक-एक वोट नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के काम आएगा.शाह ने पूछा कि यह कैसा मुकाबला है जहां एक ओर 12 लाख करोड़ के घपले घोटाले किया हुआ इंडी अलायंस है. दूसरी ओर 23 साल तक मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री रहने के बाद भी जिस पर एक पैसे का आरोप नहीं है, वह नरेंद्र मोदी है. एक और चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुआ राहुल गांधी हैं, दूसरी ओर अति पिछड़ा समाज के घर में पैदा हुए हमारे नरेंद्र मोदी हैं. एक तरफ थोड़ी गर्मी बढ़ते ही विदेश में छुट्टी पर जाने वाले राहुल गांधी हैं. दूसरी ओर 23 साल तक बिना छुट्टी लिए बगैर, दीपावली के दिन भी सरहद पर जवानों के साथ सरहद पर जाकर मिठाई खाने वाला नरेंद्र मोदी है .

अमित शाह ने पूछा कि बिहार की जनता भ्रष्टाचारियों के साथ है या नरेंद्र मोदी के साथ ? आप बताओ भ्रष्टाचारियों के साथ हो या नरेंद्र मोदी के साथ ? उन्होंने कहा कि  क्षेत्र नक्सल से प्रभावित क्षेत्र था. लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने झारखंड, बिहार, उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया . आपने थोड़ा सा भी गलती की, वोट बिगाड़ा, इधर-उधर गए तो माले आ जायेगा. फिर से नक्सलवाद को बढ़ाने का काम करेगा. अगर माले को रोकना है आपके पास एक ही विकल्प है उपेंद्र कुशवाहा और नरेंद्र मोदी ।

पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है या नहीं ? कांग्रेस पार्टी कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, POK न मांगो.  मैं राहुल गांधी जी को कहना चाहता हूं. हम नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता हैं. एटम बम से नहीं डरते हैं. आज मैं कह कर जाता हूं पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे. हमें कोई नहीं रोक सकता.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी