भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहस की चुनौती को तवज्जो नहीं देते हुए शनिवार को कहा कि वह न तो अपनी पार्टी के अध्यक्ष हैं और न ही विपक्ष के नेता। भाजपा ने साथ ही मुद्दों पर राहुल के रुख और ज्ञान पर भी सवाल उठाया।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी पर उनके इस दावे को लेकर कटाक्ष किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ चुनाव जीतेगा। उन्होंने कहा, जो व्यक्ति अमेठी से अपना नामांकन दाखिल नहीं कर सका, वह केंद्र में सरकार बनाने की बात कर रहा है।
त्रिवेदी ने सवाल किया कि वह किस हैसियत से पीएम मोदी से बहस करना चाह रहे हैं, क्योंकि वह अपनी पार्टी (कांग्रेस) के महज एक सांसद हैं।