International NewsTrending

अमेरिका के कंसास सिटी और अटलांटा हाई स्कूल में गोलीबारी, एक शख्स की मौत, 22 घायल

अमेरिका में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना सामने आई है। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 22 लोग घायल हुए हैं।

मुख्य तथ्य

  • अमेरिका में फिर हुई गोलीबारी
  • कंसास शहर में एक शख्स की मौत 22 घायल
  • अटलांटा हाई स्कूल में भी हुई गोलीबारी

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं आम बात हैं. इस बार अमेरिका के कंसास सिटी में गोलीबारी की घटना सामने आई हैं. इसके अलावा अटलांटा हाई स्कूल में भी गोलीबारी की खबर है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी की इन घटनाओं में एक शख्स की मौत हुई है और 22 लोग घायल हुए हैं. अग्निशमन विभाग के मुताबिक, गोलीबारी की ये घटना तब हुई जब चीफ्स की सुपर बाउल जीत के लिए परेड और रैली निकाली गई. उसके बाद यहां गोलीबारी हो गई।

गोलीबारी की ये घटना मिसौरी के कंसास शहर में हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब चीफ्स के प्रशंसक यूनियन स्टेशन के पश्चिम में गैरेज के पास से गुजर रहे थे, तभी वहां गोलीबारी होने लगी. इस मामले में पुलिस ने तीन हथियारबंद लोगों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों के मुताबिक, घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

चश्मदीद ने बताई दिल दहला देने वाली दास्तां

इस घटना के के बाद एक महिला ने बताया कि जब गोलियां की आवाज आई तो हम वहां से भागकर एक लिफ्ट में छिप गए. महिला ने बताया कि हमने दरवाजे बंद कर दिए और सभी लोग ईश्वर से प्रार्थना करने लगे. हम सब परेशान थे. महिला का कहना है कि हमें नहीं पता था कि वहां से निकलना कितना सुरक्षित होगा. महिला ने बताया कि थोड़ी देर बाद लिफ्ट हिलने की आवाज सुनाई दी. जब दरवाजा खोलकर देखा तो बाहर अधिकारी खड़े हुए थे. उन्होंने हमें सुरक्षित बाहर निकाला. महिला ने बताया कि इस घटना में मुझे दोबारा एक जीवन मिला।

IMG 9797

अटलांटा हाईस्कूल में भी गोलीबारी

कंसास सिटी के अलावा अमेरिका के ही अटलांटा हाईस्कूल की पार्किंग में भी गोलीबारी की घटना हुई. यहां चार बच्चों को गोली मारने की बात कही जा रही है. इस मामले में अटलांटा पब्लिक स्कूल ने एक बयान जारी कर कहा कि बुधवार को बेंजामिन ई. मेस हाईस्कूल की छुट्टी हुई, इसके बाद एक अज्ञात वाहन से छात्रों पर गोलियां चलाई गईं. फिलहाल घायल छात्रों की पहचान के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी  है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास