अमेरिका ने की कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर को नुकसान पहुंचाने की निंदा, जानें क्या कहा

IMG 7589

California: कैलिफोर्निया में ह‍िंदू मंद‍िर की द‍ीवारों पर भारत व‍िरोधी नारे ल‍िखने और तोड़फोड़ करने की घटना की भारतीय दूतावास ने भी कड़ी न‍िंदा की है

Hindu Temple vandalism in California:ऑस्‍ट्र‍ेल‍िया, कनाडा और लंदन जैसे देशों में ह‍िंदू मंद‍िरों पर हमले और तोड़फोड़ होने के मामले लंबे समय से सामने आ रहे हैं. ताजा मामला अमेर‍िका के कैल‍िफोर्न‍िया शहर में सामने आया है, जहां पर श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई. अमेरिकी विदेश विभाग ने शनिवार (23 द‍िसंबर) को इस घटना की कड़ी न‍िंदा की है. इस मामले में नेवार्क पुलिस विभाग की ओर की गई त्‍वरित कार्रवाई की भी सराहना की है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक, दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो के अमेरिकी विदेश विभाग के आधिकारिक हैंडल ‘एक्स’ पर लिखा, ”हम कैलिफोर्निया में श्री स्वामीनारायण मंदिर हिंदू मंदिर में हुई बर्बरता की निंदा करते हैं. हम यह सुनिश्चित करने के लिए नेवार्क पुलिस विभाग के प्रयासों का स्वागत करते हैं कि जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जाए.”

नेवार्क पुलिस ने कहा कि हिंसा, संपत्ति की क्षति, उत्पीड़न, नफरत या पूर्वाग्रह से प्रेरित अन्य अपराधों के किसी भी कृत्य या धमकी को बहुत गंभीर माना जाता है और इसे उच्च प्राथमिकता दी जाती है. सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भी मंदिर को विरूपित करने की कड़ी निंदा की.

22 द‍िसंबर को हिंदू मंदिर की बाहरी दीवार पर की भारत विरोधी पेंट‍िंग 

अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से बयान जारी किया है. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तान समर्थक संदिग्ध कार्यकर्ताओं की ओर से कथित तौर पर कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर को विरूपित क‍िया गया है. यह घटना शुक्रवार (22 द‍िसंबर) को सामने आई थी ज‍िसमें हिंदू मंदिर की बाहरी दीवार पर भारत विरोधी भित्तिचित्रों के साथ तोड़फोड़ आद‍ि की गई.

‘साइनपोस्ट’ पर स्प्रे-पेंट क‍िया गया 

कैलिफोर्निया के नेवार्क में पुलिस विभाग ने कहा कि शुक्रवार सुबह लगभग 8.35 बजे उसे श्री स्वामीनारायण मंदिर में नारे लिखे जाने की सूचना मिली. सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों के मुताब‍िक, खालिस्तान शब्द के साथ अन्य आपत्तिजनक नारे मंदिर के बाहर एक ‘साइनपोस्ट’ पर स्प्रे-पेंट किये गये थे. इससे पहले सितंबर में खालिस्तानियों ने कथित तौर पर सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर भी हमला किया था.