Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अयोध्या के राघव की भक्ति में लीन हुए भागलपुर के माधव, यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले 500 डांसर के साथ श्री राम नाम के वीडियो बनकर हुए तैयार

ByKumar Aditya

नवम्बर 25, 2023
20231125 103128

 

भागलपुर भोजपुरी के शहंशाह कहे जाने वाले अभिनेता रवि किशन ने भागलपुर के माधव के गाने से प्रेरित होकर उन्होंने श्री राम पर एक वीडियो एल्बम शूट किया है जो जल्द आप लोगों के सामने देखी जा सकती है जिसमें यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले इसे फिल्माया गया है और इसमें 500 डांस करने वाले कलाकार भी शामिल हैं बता दे की अजय अतुल निरंजन कुमार सिंह के निर्देशन में यह एल्बम तैयार हुआ है इसमें न सिर्फ गौरवपुर में शूटिंग हुई है इसके अलावे भी कई राज्यों में इसकी शूटिंग भव्य तरीके से हुई है।

वही भागलपुर के गीतकार माधव ने बताया कि शूटिंग को करने में काफी सहयोग मिला है और श्री राम के नाम पर लोगों ने भरपूर प्यार दिया है जल्द यह एल्बम आप लोगों के सामने होगी जिसमें रवि किशन जैसे महान हस्ती ने अपना किरदार निभाया है और श्री राम नाम के इस एल्बम को लॉन्च होते ही प्यार देने की भी बात कही है इसको लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन गोपाल शाह ठाकुर बारी में किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी और श्री राम के चाहने वाले दर्जनों लोग मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *