भागलपुर भोजपुरी के शहंशाह कहे जाने वाले अभिनेता रवि किशन ने भागलपुर के माधव के गाने से प्रेरित होकर उन्होंने श्री राम पर एक वीडियो एल्बम शूट किया है जो जल्द आप लोगों के सामने देखी जा सकती है जिसमें यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले इसे फिल्माया गया है और इसमें 500 डांस करने वाले कलाकार भी शामिल हैं बता दे की अजय अतुल निरंजन कुमार सिंह के निर्देशन में यह एल्बम तैयार हुआ है इसमें न सिर्फ गौरवपुर में शूटिंग हुई है इसके अलावे भी कई राज्यों में इसकी शूटिंग भव्य तरीके से हुई है।
वही भागलपुर के गीतकार माधव ने बताया कि शूटिंग को करने में काफी सहयोग मिला है और श्री राम के नाम पर लोगों ने भरपूर प्यार दिया है जल्द यह एल्बम आप लोगों के सामने होगी जिसमें रवि किशन जैसे महान हस्ती ने अपना किरदार निभाया है और श्री राम नाम के इस एल्बम को लॉन्च होते ही प्यार देने की भी बात कही है इसको लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन गोपाल शाह ठाकुर बारी में किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी और श्री राम के चाहने वाले दर्जनों लोग मौजूद थे।