अयोध्या धाम पहुंचे मुकेश और नीता अंबानी, जानें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में कौन-कौन कारोबारी पहुंचा।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में देश और दुनिया से जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की है. इस ऐतिहासिक पल को हर कोई जीना चाहता है, यही वजह है कि हर आदमी अपने-अपने स्तर पर इस उत्सव का जश्न मना रहा है. इस जश्न में खिलाड़ियों से लेकर कलाकार और नेताओं से लेकर कारोबारी तक पहुंचे हैं. देश के दिग्गज कारोबारी घराने के लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा में अपनी आदम दर्ज कराई है. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में पहुंचे हैं।
मुकेश और नीता ने किया अभिवादन
रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ धूम मची हुई है. इस भव्य समारोह में तमाम जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की है. इनमें प्रमुख रूप से देश के दिग्गज कारोबारी घराने के मुखिया मुकेश अंबानी भी पहुंचे हैं. उनके साथ पत्नी नीता अंबानी भी मौजूद हैं।
आकाश और अनंत अंबानी भी पहुंचे
कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आकाश और अनंत अंबानी भी पहुंचे. आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. उन्होंने कहा, आज का दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा. हम यहां कर काफी खुश हैं और खुद धन्य मानते हैं।
भगवा वस्त्रों में पहुंचे अनंत अंबानी
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. खास बात यह है कि इस दौरान अनंत अंबानी भगवा रंग में रंगे नजर आए।
गौतम अडानी और कुमार मंगलम बिडला भी पहुंचे
कारोबारी घराने की बात करें तो गौतम अडानी को भी इस उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. लिहाजा उन्होंने गर्मजोशी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इसके अलावा बिडला ग्रुप के कुमार मंगलम बिडला ने भी भव्य समारोह में अपनी मौजूदी दर्ज कराई।
वेदांता ग्रुप प्रमुख अनिल अग्रवाल भी पहुंचे
रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के गवाह बनने के लिए वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल भी 22 जनवरी को अयोध्याधाम पहुंचे. अयोध्या का नजारा देखने के लिए अनिल अग्रवाल एक ईलेक्ट्रिक ओपन कार में निकले. इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती थी।