भागलपुर : 22 जनवरी को अयोध्या के श्री राम मंदिर में रामलला की मूर्ति विराजमान हो रही है। जिनका प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है। इसको लेकर पूरे देश में अक्षत निमंत्रण लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी बाबत अब भागलपुर के अधिवक्ता समुदाय के लोगों ने भी इसका बीड़ा उठाया है। भागलपुर कचहरी परिसर में आज एक बैठक आयोजित की गई।
जिसमें भागलपुर के दर्जनों अधिवक्ताओं ने यह संकल्प लिया कि रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण लोगों को अब हम लोग भी देंगे। यानी कि अधिवक्ता भी अब भागलपुर शहर के हर कोने कोने में लोगों को अपने स्तर से अक्षत निमंत्रण देंगे।
वही गौरतलब हो कि 22 जनवरी को होने वाले श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों से अधिवक्ताओं ने अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाकर अपने घरों में और आसपास के मंदिरों में पूजा पाठ करें एवं दीपोत्सव मनाए।