अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए अस्‍थायी मंदिर में दर्शन करने का आज अंतिम दिन

IMG 8450 jpegIMG 8450 jpeg

अयोध्‍या में रामलला विराजमान के प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम में अब केवल तीन दिन रह गए है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं। अयोध्‍या में गणेश्‍वर शास्‍त्री द्रविड़ के निरीक्षण में प्राण प्रतिष्ठा से पहले के अनुष्‍ठान चल रहे है जो 21 जनवरी तक जारी रहेंगे।

आकाशवाणी संवाददाता ने बताया कि देशभर से अयोध्‍या पहुंचे भक्‍तों के लिए यह रामलाल का अस्थाई मंदिर में दर्शन करने के लिए आज आखिरी दिन है क्योंकि कल से 22 तारीख तक भक्तों के लिए दर्शन बंद रहेंगे। इस मौके पर अयोध्या की सड़कों पर सैकड़ो की संख्या में राम भक्त श्रद्धालु नजर आ रहे हैं जो भगवान का दर्शन करने के लिए दूर-दूर से पहुंचे हैं और चारों तरफ जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं।

प्रशासन की ओर से इनके रहने आने- जाने और तमाम सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। वहीं आज भी कई प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संपन्न होने वाले अनुष्ठान किए जाएंगे जिनमें देव प्रबोधन, औषधि अधिवास, घृत अधिवास, कुंड पूजन और अग्निकुंड स्थापना शामिल है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज अयोध्या आएंगे

Recent Posts
whatsapp