बिहार : अररिया के ताराबाड़ी थाना में गुरुवार देर रात पुलिस हिरासत में नाबालिग साली और प्रेमी जीजा की मौत पर शुक्रवार सुबह में जमकर बवाल हुआ। आक्रोशित ग्रामीणों नेे थाना पहुंच जमकर उपद्रव मचाया। पथराव में डीएसपी समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ चार से पांच राउंड फायरिंग भी की। घटना के बाद एसपी ने डॺूटी में लापरवाही बरतने पर ताराबाड़ी थानेदार, ओडी ऑफिसर और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है।
लोगों ने पटेगना चौक और ताराबाड़ी चौक को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। थाना परिसर में वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। आगजनी की। भीड़ को समझाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालात बेकाबू देख पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया, फिर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कई राउंड फायरिंग की। करीब चार घंटे ताराबाड़ी चौक से थाना परिसर तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा। घटना के बाद पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी विकास कुमार, अररिया एसपी अमित रंजन समेत जिले के सभी डीएसपी मौके पर पहुंचे। डीआईजी ने बताया कि प्र्राथमिकी के बाद जीजा-साली को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था। हाजत में दोनों ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। सीसीटीवी में साक्ष्य मौजूद हैं। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने चार-पांच राउंड फायरिंग की