कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी गई। राउज एवेन्यू स्थित स्पेशल अवकाश जज न्याय बिंदु की अदालत में केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। इस दौरान ईडी ने अदालत में कहा कि केजरीवाल ने पार्टी के लिए 100 करोड़ की रिश्वत मांगी। ज्यादातर पैसा नगद में दिया गया।
मनी ट्रेल को हवाला कारोबारियों और वाट्सएप चैट के द्वारा स्थापित किया गया है। पार्टी के मीडिया मैनेजर विजय नायर ने मिडिलमैन के तौर पर काम किया। केजरीवाल सात सितारा होटल में रुककर मीटिंग कर रहे थे, जिसके बिल भी अदालत के सामने रखे गए।
ईडी के अनुसार, पार्टी के लिए रुपया मांगा गया। इस मामले में पार्टी के जिम्मेदार लोग आरोपी हैं। रिश्वत की रकम को गोवा चुनावों में खर्च किया गया है। मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी।