नवादा जिला प्रखंड के धमौल थाना अंतर्गत तुर्कवान गांव के पांच अलग-अलग घरों से पांच बच्चों के अचानक गायब हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है। इस बावत पीड़ित परिजनों ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर बच्चों के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई। बच्चों के एक साथ गायब होने की सूचना से गांव में हड़कंप छा गया है। इधर, मामले के तहत पुलिस ने आवेदन के आधार पर बच्चों के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।
वहीं इस संबंध में स्थानीय थाना ने पांचों बच्चों के तस्वीर जारी कर गुमशुदी का समाचार भी प्रेषित किए गए। पुलिस ने आमजनों से बच्चों के बारे में जानकारी धमौल थाना नंबर 7250387533 पर दिए जाने की बात कही है। प्राप्त समाचार के अनुसार 30 जून को गांव के अशोक पासवान, हीरा पासवान, शंकर पासवान, उमेश पासवान और रंजीत पासवान स्थानीय थाना पहुंच कर संयुक्त रूप से अपने बच्चों के गायब होने की लिखित सूचना दी है।
लिखित आवेदन में बताया गया कि उनका पुत्र तनिष्क कुमार (13 वर्ष), पंकज कुमार (14 वर्ष), कुंदन कुमार करीब (12 वर्ष), छोटू कुमार उर्फ रणधीर कुमार करीब (14 वर्ष) और रिशु कुमार (14 वर्ष) है। ये पांचों बच्चे अचानक बिना बताए अपने घर से चले गए हैं। काफी देर जब वापस नहीं आए तो पहले बच्चों की खोजबीन की गई। अंततः निराश होकर स्थानीय थाना को बच्चों के गायब होने की सूचना दी है। इधर, पुलिस बच्चों के गायब होने को लेकर गुमशुदी सूचना प्रकाशित कर बच्चों की तलाशी में जुट गई है।