अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 11 पंचायत समिति सदस्य पहुँचे जिलाधिकारी के पास

20240119 073518

भागलपुर के गोपालपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी के खिलाफ 5 जनवरी को गोपालपुर प्रखंड कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसके बाद प्रखंड प्रमुख ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद पटना हाईकोर्ट ने भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को सभी पंचायत समिति को सशरीर हाजिर कर उनके हस्ताक्षर लेने और उसके बाद अगरतर करवाई किए जाने का दिशा निर्देश दिया था।

जिसके बाद  गोपालपुर प्रखंड के 11 पंचायत समिति रागनी देवी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और जिलाधिकारी के सामने सशरीर हाजिर होकर अविश्वासस प्रस्ताव के समर्थन मेंअपना-अपना हस्ताक्षर किया।

इस दौरान गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल डीएम कार्यालय पहुंचे और पंचायत समिति सदस्यों से मुलाकात की। वहीं गोपालपुर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि गोपालपुर के प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी के मनवाने रवैया के कारण सभी पंचायत समिति सदस्य आक्रोशित है और उनके खिलाफ 5 जनवरी को ही गोपालपुर प्रखंड में अविश्वासस प्रस्ताव लाया गया था।

लेकिन प्रखंड प्रमुख हाईकोर्ट में गलत हलफनामा दायर करके यह बताया था कि अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर फर्जी है। जिसको लेकर सभी पंचायत समिति जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे हैंं। वही गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि प्रखंड प्रमुख और उनके पति पंचायत समिति सदस्यों के साथ गलीी गलौज करते हैंं। जिससे पंचायत समिति सदस्य काफी गुस्से में है।

वही डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि गोपालपुर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया थाा। लेकिन प्रखंड प्रमुख हाई कोर्ट मैं भी याचिका दायर कियाथे जिसके बाद हाई कोर्ट का जो दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है, उस आधार पर वह काम कर रहे हैं। 11 पंचायत समिति सदस्य हमारे पास सशरीर हाजिर हुए।

आपको बता दें कि गोपालपुर प्रखंड में कुल 12पंचायत समिति हैं और प्रखंड प्रमुख छोड़कर सभी 11 पंचायत समिति जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत हुए।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.