अवैध खनन के खिलाफ पटना पुलिस का बड़ा एक्शन: छापेमारी कर 13 लोगों को दबोचा, 47 के खिलाफ केस दर्ज

6eacca8e 4691 44d4 acf2 b95d2208968b

बिहार में बालू माफिया एनजीटी के आदेश की धज्जियां उड़ा रहें है। एक ओर नवादा में अवैध बालू कारोबार से जुड़े एक मुखिया की हत्या कर दी गई है तो दूसरी ओर पटना के बालू घाटों पर पुलिस की सख्ति के बावजूद अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

बिहटा के अलग-अलग इलाकों के 45 लोगों के खिलाफ पुलिस ने अवैध खनन मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने छापेमारी कर 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से दो नाव, दो लोडर और कई मोबाइल फोन को बरामद किया है।

बिहटा एसडीपीओ पंकज मिश्रा ने बताया कि अवैध बालू खनन एवं परिवहन की सूचना मिल रही थी। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दो दिन का विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें तेरह लोग गिरफ्तार किए गए है। ये सभी बालू खनन पर रोक के बावजूद अवैध खनन कर बिना चालान के बावू बेच रहे थे। बता दें कि बिहटा में बालू के अवैध कारोबार के कारण अबतक कई लोगों की जान जा चुकी है।

Recent Posts