छपरा जिले के भगवान बाजार थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मियों पर एसपी ने कड़ा एक्शन लिया है। एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि बालू माफिया से साठगांठ कर बालू लदी गाड़ियों से वसूली करने और गाड़ियों को पास करने के मामले में भगवान बाजार थाने के पुलिस पदाधिकारी और जवानों का ऑडियो क्लिप मिला था।
जांच में सही पाए जाने पर सब इंस्पेक्टर अजीत प्रसाद, एएसआई किरण कुमारी, सिपाही मनोज कुमार, सरिता कुमारी, नेहा कुमारी, सिम्मी कुमारी, सैप जवान चालक संतोष कुमार तथा श्याम किशोर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि इन लोगों से जवाब मांगा गया था।
लेकिन,संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण कार्रवाई की गई है।