अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष-आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की आर्थिक वृद्धि का पूर्वानुमान 20 अंक बढाकर सात प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले अप्रैल में आईएमएफ ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद का अनुमान 30 अंक बढ़ाकर छह दशमलव आठ प्रतिशत कर किया था। आईएमएफ ने कहा कि निजी खपत, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर संभावनाओं के बीच भारत में विकास के पूर्वानुमान को बढ़ाया गया है।इसके साथ ही भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है।
दूसरी ओर आईएमएफ का वैश्विक विकास अनुमान वर्ष 2024 के लिए तीन दशमलव दो प्रतिशत पर अपरिवर्तित है और 2025 में तीन दशमलव तीन प्रतिशत से थोड़ा अधिक है।
चीन के लिए भी आई एम एफ ने 2024 के लिए विकास दर को 5 प्रतिशत तक संशोधित किया है, लेकिन उसने कहा है कि 2025 में चीन का सकल घरेलू उत्पाद धीमा होकर चार दशमलव पांच प्रतिशत हो जाएगा। वर्ष 2029 तक मध्यम अवधि में तीन दशमलव तीन प्रतिशत तक गिरावट जारी रहने का अनुमान है।