दादी के निधन से आहत इंडिगो के पटना -पुणे फ्लाइट के पायलट ने बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर विमान उड़ाने से मना कर दिया। विमानन कंपनी का पायलट कुछ ही देर पहले अहमदाबाद से विमान उड़ाकर पहुंचा था। इसके बाद पटना से पुणे के विमान में उसकी ड्यूटी लगी थी। प्रकिया के तहत पटना – पुणे विमान में तबतक यात्रियों की बोर्डिंग हो चुकी थी। तीन घंटे बाद दूसरे पायलट की ड्यूटी उड़ान के लिए तय की गई और साढ़े घंटे की देरी से विमान को भेजा गया।
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि पायलट भी विमान को रनवे की ओर ले जाने के लिए तैयार था कि तभी उसे जानकारी मिली। परिजन के निधन से भावनात्मक रूप से परेशान पायलट ने इसकी सूचना विमानन कंपनी के स्टेशन हेड को दी और मानसिक अवस्था बेहतर न होने की बात कही। इधर यात्री विमान के खड़े रहने से परेशान रहे। क्रू सदस्यों ने यात्रियों को इंतजार करने की बात कही।
इसके बाद यात्रियों की डिबोर्डिंग कराई गई। यात्रियों को परिसर से बाहर निकालकर दोबारा चेक इन कराया और उनकी सुरक्षा जांच भी की गई। दोबारा सुरक्षा जांच की वजह जब यात्रियों ने विमानन कंपनी से पूछी तो ग्राउंड स्टॉफ की ओर से यात्रियों को पायलट की दादी के निधन की जानकारी दी गई। इधर विमानन कंपनी की ओर से दूसरे पायलट की आनन फानन में खोज शुरू हुई।
लगभग दो से ढाई घंटे बाद मुंबई-पटना विमान के पायलट की ड्यूटी लगाई गई। इस दौरान यात्री परेशान रहे। हालांकि वस्तुस्थिति की जानकारी मिलने पर यात्रियों ने पायलट के प्रति संवेदना प्रकट की। लगभग पौने पांच बजे विमान को पटना से पुणे के लिए रवाना किया गया।