अररिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में बुधवार को अररिया पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री जिले के लोगों को 304.65 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। सीएम 159.15 करोड़ की 404 योजनाएं जनता को लोकार्पित करेंगे तथा 145.50 करोड़ की 45 विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। डीएम अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।