सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर रविवार को शहर में डाक बम व साधारण कांवरियों की भीड़ रहेगी। विभिन्न गंगा घाट से जल लेकर बाबा बासुकीनाथ, गोनूधाम, ज्येष्ठगौरनाथ, धन्नु-मन्नुधाम आदि जगहों पर जाकर कांवरिये जलाभिषेक करेंगे।
पुल घाट के छठ पूजा घाट समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार कुशवाहा ने बताया कि रविवार को दुमका, हंसडीहा, नौनीहाट, महादेवगंज, लश्करी, बाराहाट, बौंसी, पुनसिया, बैजानी, बांका आदि जगहों से डाक बम जल उठाने सुबह पहुंच जाएंगे। यहां रोशनी के लिए जेनरेटर की व्यवस्था की गयी है। उधर, शनिवार को भी कई कांवरिया मोटरसाइकिल से देवघर के लिए निकले। पूर्णिया के सुमित ने बताया कि वह सुल्तानगंज से जल लेकर रविवार को देवघर के लिए निकलेंगे। आदमपुर स्थित शिवशक्ति मंदिर के महंत अरुण बाबा ने बताया कि यहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से 16 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि सोमवारी के दिन भीड़ अधिक होने की वजह से यहां रुद्राभिषेक पर इस दिन रोक लगायी गयी है। उधर, कोतवाली चौक स्थित बाबा कुपेश्वरनाथ मंदिर में 11 पंडितों के द्वारा रुद्राभिषेक किया जायेगा।
सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए कांवरिया रवाना
सुल्तानगंज। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को आने वाले कांवरियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। कांवरियों के स्वागत के लिए अजगैवीनाथ धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। बोल बम के नारे और भक्ति गीतों से यहां का वातावरण भक्तिमय हो गया है। नमामि गंगे घाट पर सोमवारी को जल चढ़ाने वाले काफी श्रद्धालुओं ने गंगाजल उठाया। शनिवार की रात प्रत्येक सोमवारी जल चढ़ाने वाले डाक बमों का आना प्रारंभ हो जाएगा जो रविवार को डाक प्रमाण पत्र लेकर देवघर प्रस्थान करेंगे।