अब तक के इतिहास में पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को पटना में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री का रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होगा। पहले यह डाकबंगला चौराहा से शुरू होना था। भट्टाचार्य मोड़ से आगे बढ़ते हुए उमा सिनेमा होते हुए कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड और फिर उद्योग भवन पहुंचेगा जहां यह रोड शो समाप्त होगा। रोड शो शाम पांच बजे शुरू होगा।
लगभग दो किलोमीटर लंबा यह रोड शो लगभग दो घंटे तक चलेगा। रोड शो में बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। रोड शो के लिए बनी विशेष गाड़ी में पीएम और सीएम एक साथ ही रहेंगे। दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री रविवार की दोपहर तीन बजे ही पटना पहुंच जाएंगे। वे राजभवन में विश्राम करेंगे। इसके बाद रोड शो में शामिल होंगे।
रोड शो के बाद पीएम राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी 13 मई की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना सिटी में अवस्थित गुरुद्वारा जाएंगे। इसके बाद पीएम बिहार के तीन लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर, वैशाली और सारण में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।