Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज भागलपुर में के के पाठक

ByKumar Aditya

नवम्बर 30, 2023 #Kk pathak
GridArt 20230812 155530962 scaled

केके पाठक आज भागलपुर में आएंगे

भागलपुर | शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक गुरुवार को भागलपुर आएंगे। वे सुबह 9 बजे भागलपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वह जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। उनके निरीक्षण में गोराडीह, जगदीशपुर, सन्हौला सहित कुछ अन्य प्रखंडों के नाम बताए जा रहे हैं। हालाकि डीईओ संजय कुमार ने कहा कि अपर मुख्य सचिव आएंगे लेकिन किस प्रखंड या शहर के किस स्कूल-कॉलेज में जाएंगे तय नहीं है।

कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। सभी स्कूलों को विभाग के नियमों का पालन करते हुए तैयार रहने को कहा गया है। इधर उनके आने को लेकर बुधवार को शिक्षा विभाग में तैयारी चलती रही। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय और डायट के कैंपस में सफाई कराई जा रही थी। अधिकारी और कर्मचारी फाइलों के निष्पादन में जुटे दिखे। खासकर लंबित मामलों की फाइलें जल्द निपटाई जा रही थीं। जिले के स्कूलों में भी वहां के प्रधानाध्यापकों ने एक दिन पहले ही शिक्षकों को निर्देश दे दिया था कि वे लोग स्कूल में सुबह 8.30 बजे तक निश्चित रूप से पहुंच जाएं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *