आज मौनी अमावस्या पर इन राशियों का खुलेगा किस्मत का ताला, भाग्य का मिलेगा साथ
आज 9 फरवरी 2024 शुक्रवार का दिन है।दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है।वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं।
आज 9 फरवरी 2024 शुक्रवार का दिन है. दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है. वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं. भाग्यमीटर पर किस्मत आज आपका कितना साथ देने वाली है ये सारी जानकारी आपको ज्योतिष्याचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी दे रहे हैं. दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है ये सब भी जानिए।
मेष दैनिक राशिफल
भाग्य अनुकूल चल रहा है. हर क्षेत्र में सफलता मिलने का योग बन रहा हैं प्लानिंग सोच समझकर करे. समय कीमती है उसका महत्व समझें. नये लोग से नया व्यापार सोच समझकर बनाये. वृहद गृह निर्माण का योग बन रहा है. वाहन लाभ का योग बन रहा है. भाग्य से ब्यापार होगा.साझेदारी में व्यापार करने का अवसर मिल सकता है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है।
वृष दैनिक राशिफल
आज राजनीतिक लाभ मिलेगा. महत्वपूर्ण कार्य होने का योग.धन लाभ का योग बन रहा है. उच्च पद प्राप्ति का योग बन रहा है. कृषि योग्य भूमि खरीदने का योग बन रहा है. संतान सुख मिलेगा. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है।
मिथुन दैनिक राशिफल
नए नौकरी मिलने का योग बन रहा है. प्रगति होने का प्रबल योग है. मन को नियंत्रण में रखना श्रेयष्कर रहेगा. एकाग्र होकर अपने कार्य में ध्यान दें. विघ्न वाधा दूर होगा. सफलता मिलने योग बन रहा हैं. पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता रहेगी. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 72 प्रतिशत साथ दे रही है।
कर्क दैनिक राशिफल
आर्थिक लाभ के अनेक साधन का योग बन रहा है. पदोन्नत्ति का योग बन रहा है. प्रगति के ढ़ेर सारे सुंदर अवसर प्राप्त होंगे. कीमती सलाह से धन कमाएंगे. जीवन साथी के सहयोग से कई महत्वपूर्ण कार्य होने का योग बन रहा है. अचानक यात्रा का योग बन रहा है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 84 प्रतिशत साथ दे रही है।
सिंह दैनिक राशिफल
नये कार्य करने का योग बन रहा है. अच्छे प्रगति एवम सफ़लता का योग बन रहा हैं. व्यापार से लाभ का योग बन रहा है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पिता का सहयोग मिलेगा. एवम पिता से धन लाभ. सन्तान से सुख मिलेगा. संतान के प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 88 प्रतिशत साथ दे रही है।
कन्या दैनिक राशिफल
समस्त प्रयासरत कार्यो में आपको बड़ी सफलता मिलने का योग है. रोजी रोजगार सफलता मिलने का योग बन रहा है. कोई नया कार्य की शरुआत कर सकते है. आय से ज्यादे ब्यय से बचे. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 81 प्रतिशत साथ दे रही है।
तुला दैनिक राशिफल
योजनाओं में लाभ का प्रवल योग बन रहा है. चिर प्रतीक्षित सारे कार्य बनते हुये दिख रहे है. नई जॉब मिलने का योग बन रहा है. धन लाभ का योग बन रहा है. पदोन्नति की प्रबल योग है. भाग्य से सारा कार्य सम्पन्न होगा. कार्य क्षेत्र में विस्तार का योग बन रहा है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 75 प्रतिशत साथ दे रही है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल
समस्त समस्याओं का समाधान होने से मन प्रसन्न रहेगा. चौतरफा लाभ का योग बन रहा है. नये वाहन खरीदने का योग बन रहा है. पदोन्नत्ति का योग बन रहा है. अचानक यात्रा होने का योग बन रहा है. यात्रा से धन लाभ होगा. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है।
धनु दैनिक राशिफल
उतावलेपन में कोई कार्य करने से परहेज करे. अन्तरात्मा की आवाज को सुने. उसी के दिशा निर्देशन में कार्य करे. अपने मन को शांत रखे. पदोन्नत्ति का योग बन रहा है. लेखन कार्य मे अभिरुचि बढ़ेगी अपनो वैचारिक मतभेद हो सकता है. अत्यधिक ख़र्च से मन उद्विग्न रहेगा. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 68 प्रतिशत साथ दे रही है।
मकर दैनिक राशिफल
रोग एवम शत्रु परास्त होंगे. आत्मबल से प्रगतिमिलेगा. विवादों से बचने की जरूरत है. आर्थिक पक्ष में वृद्धि होगा. पुस्तक लेखन कार्य से धन लाभ होगा. अकारण मन तनाव में हो सकता है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है।
कुंभ दैनिक राशिफल
संतान का मनोवल बढ़ाना श्रेयष्कर रहेगा. संतान को उत्साहित करे. विरोध करने से बचे. विरोधी सक्रिय हो सकते है. गुप्त शत्रु बढ़ सकता है. परिश्रम से लाभ होगा. कर्मक्षेत्र में विस्तार होगा. माता के स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है।
मीन दैनिक राशिफल
संतान के प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा. आय के नये श्रोत बढ़ेगे. आत्म शक्ति से ताकतवर एवम शांति महसूस करेगे. माइंस से लाभ होगा. जीवन साथी का सहयोग मिलेगा. अनेक क्षेत्र से व्यापार में वृद्धि का योग बन रहा है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 80 प्रतिशत साथ दे रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.