भागलपुर शहर को जाम से मुक्त करने की मुहिम में प्रशासन को जल्द पूर्ण सफलता मिलने की उम्मीद है। शहरी क्षेत्र में जाम की बड़ी वजह माना जाने वाला डिक्शन बस स्टैंड को शिफ्ट करने की योजना गुरुवार को सफल हो जाएगा। गुरुवार को रक्शाडीह में अस्थायी बस स्टैंड चालू कर दिया जाएगा। मंगलवार को ही उद्घाटन की संभावना थी लेकिन नगर निगम ने काम पूरा नहीं किया। बुधवार को डीएम ने स्वयं पूरे इलाके का भ्रमण कर सभी बिंदुओं पर पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
बता दें कि रक्शाडीह मौजा जगदीशपुर प्रखंड में है। यह बायपास टीओपी थाना के समीप भागलपुर-बौंसी मुख्य सड़क मार्ग के किनारे स्थित है। यहां तक जाने के लिए जीरोमाइल चौक से करीब पांच किलोमीटर तक की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी। इतनी ही दूरी रेलवे स्टेशन से भी सफर करनी पड़ेगी। इस स्टैंड से देवघर, बांका, मुंगेर, दुमका, कोलकाता, रांची, टाटा, सिलीगुड़ी आदि इलाकों के लिए बसें खुलेंगी और यहीं आकर रुकेंगी। यहां बस स्टैंड निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग की जमीन नगर विकास विभाग को हस्तांतरित की गई है। यहां एक एकड़ 75 डिसमल जमीन उपलब्ध हो गयी है।
गुरुवार को रक्शाडीह में अस्थायी बस स्टैंड चालू किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है।
- डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीएम।