मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार को होगा। शोभायात्रा में शामिल प्रतिमाएं घाट पर विसर्जन के लिए कतारबद्ध होंगी और इसी कतार के अनुसार इनका बारी-बारी से विसर्जन होगा। शोभायात्रा में 103 प्रतिमाएं शामिल होंगी जो विसर्जन के लिए वेदी से मंगलवार की शाम छह बजे से उठेंगी और इन्हें रात 12 बजे तक स्टेशन चौक पर पहुंचना होगा।
जबकि नाथनगर, सबौर सहित ज्यादातर वैसी प्रतिमाओं का भी विसर्जन मंगलवार को होगा जो शोभायात्रा में शामिल नहीं होती हैं।
शोभायात्रा में शामिल प्रतिमाओं काविसर्जन मुसहरी घाट के कृत्रिमतालाब में होगा। शोभायात्रा मेंपरबत्ती की मां बुढ़िया कालीसबसे आगे रहेंगी। सबसे पीछेजोगसर की बमकाली रहेंगी। दोनोंप्रतिमाओं का मिलन खलीफाबागचौक पर होगा। इधर प्रतिमाओंके समय से विसर्जन को लेकरकाली महारानी महानगर केंद्रीयमहासमिति की टीम ने सोमवार कोभ्रमण कर विभिन्न पूजा समितियोंसे मिली। केन्द्रीय महासमिति नेपूजा समितियों के मेढ़पति व अन्यप्रतिनिधियों से अपील की किजिला प्रशासन ने विर्सजन के लिएजो रूट व समय किया है, उसकापालन करेंगे।