Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज समर स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली के लिए खुलेगी

ByKumar Aditya

जून 13, 2024
Summer Special Train

गुरुवार को भागलपुर से खातीपुरा और नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। दोनों ट्रेन मालदा से चलेंगी। ट्रेन नंबर 03413 मालदा-नई दिल्ली समर स्पेशल मालदा से सुबह 7:10 बजे खुलेगी। 10:50 पर भागलपुर आएगी। ट्रेन नंबर 03409 7:30 पर मालदा से खुलकर भागलपुर रात 10:35 बजे पहुंचेगी।

अंग एक्सप्रेस में भी कोच बढ़ाने की मांग

भागलपुर। विक्रमशिला एक्सप्रेस में दो सामान्य कोच बढ़ाने के बाद अब सप्ताह में एक दिन चलने वाली अंग एक्सप्रेस में भी सामान्य कोच बढ़ाने की मांग उठने लगी है। बुधवार को बेंग्लुरु जाने वाली 12254/53 अंग एक्सप्रेस में सामान्य कोच में जगह पाने के लिए यात्रियों की लंबी लाइन लगी थी। जिस कोच में सौ यात्री बैठने चाहिए, उसमें जगह पाने के लिए 200 से ज्यादा यात्री लाइन में लगे थे। यात्रियों की मांग है कि पहले की तरह इस ट्रेन में भी सामान्य कोच बढ़ाया जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *