टीम इंडिया और इंग्लैंड टी-20 में अपनी शुरुआत फिर वहीं से करेंगे जहां 19 माह पहले खत्म किया था। वही टूर्नामेंट, वही मुकाबला और वही दिन। बदला है तो सिर्फ देश और स्टेडियम। तब एडिलेड में (10 नवंबर 2022) टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अंग्रेजों ने भारत को दस विकेट से पटखनी देकर उसका सफर खत्म कर दिया था। फिर चैंपियन भी बने थे।
गुरुवार को रोहित सेना जब फिर सेमीफाइनल में इंग्लैंड के सामने होगी तो वह उस हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी। साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट में लंबे समय से चले आ रहे नॉकआउट के हार के तिलिस्म को भी तोड़ने की कोशिश करेगी। दोनों ने पिछले टी-20 विश्व कप के बाद से फटाफट क्रिकेट में कोई मुकाबला नहीं खेला है।
अजेय है भारतीय टीम भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। उसने सात में से छह मुकाबले जीते हैं जबकि एक बारिश में धुला। प्रोविडेंस स्टेडियम में संभावित परिस्थितियों को देखते हुए कागजों पर भारतीय टीम मजबूत नजर आती है। स्पिनरों ने शुरुआती मैच से ही यहां गेंदबाजी का आनंद लिया है। भारत के कुलदीप और इंग्लैंड के आदिल अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे।
कोहली बढ़ा रहे चिंता भारत ने सुपर आठ में शानदार प्रदर्शन किया है। कोहली का खामोश बल्ला टीम की चिंता बढ़ा रहा है। वह 11 की औसत से मात्र 66 रन बना पाए हैं। वह अब बड़ी पारी खेलकर टीम की जीत के योगदान देना चाहेंगे। वहीं उनके सलामी जोड़ीदार और कप्तान रोहित ने निडर क्रिकेट के मामले में अन्य बल्लेबाजों के लिए मानक स्थापित किया है।
रोहित ने इंजमाम के आरोप खारिज किए
रोहित शर्मा ने बुधवार को पाक के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के इस आरोप को खारिज कर दिया कि उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए गेंद से छेड़छाड़ की थी। उन्होंने कहा, यहां के विकेट काफी शुष्क हैं। सभी टीमों को रिवर्स मिल रही है। आपको अपना दिमाग खुला रखने की जरूरत है। यह ऑस्ट्रेलिया नहीं है। इंजमाम ने एक चैनल पर चर्चा के दौरान कहा, जब अर्शदीप 15वां ओवर कर रहा था तो गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी। नई गेंद जल्दी स्विग नहीं होती है। इसका मतलब है कि गेंद को 12वें-13वें ओवर तक इसके लिए तैयार कर दिया गया था। यह गेंद रिवर्स स्विंग के लिए तैयार थी। अंपायरों को अपनी आंखें खुली रखनी होगी।
आकलन करेंगे टीम संयोजन पर रोहित ने कहा, कुलदीप-अक्षर ने शानदार प्रदर्शन किया है। अंतिम-चार में परिस्थितियों का आकलन करेंगे और फिर चार स्पिनरों पर फैसला लेंगे, देखते हैं।