खगड़िया। कटिहार-बरौनी रेलखंड के मानसी रेलवे जंक्शन पर 17 जुलाई से 12423/12424 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव होगा। इसका शुभारंभ खगड़िया सांसद राजेश वर्मा बुधवार को ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। सोनपुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने मंगलवार को बताया कि मानसी जंक्शन पर ट्रेन का दो मिनट का ठहराव होगा।
सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा। खगड़ियावासियों की वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त होगी। अप राजधानी एक्सप्रेस 17 जुलाई को 18.03 बजे मानसी जंक्शन पहुंचेगी और 18.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।