रविवार की शाम से चली पूर्वी हवा ने भागलपुर में मौसम के मिजाज को ही बदलकर रख दिया। हवा के कारण गर्मी कम तो मौसम सुहाना ज्यादा लगा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो मंगलवार से जिले में प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू होगा। इस दौरान पूर्वी हवा मंगलवार से लेकर नौ मई के बीच बदरी के बीच हल्की से मध्यम स्तर की बारिश कराएगी।
साढ़े पांच डिग्री सेल्सियस लुढ़का दिन का तापमान बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा साढ़े पांच डिग्री सेल्सियस तो रात का पारा 1.7 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार से 11 मई के बीच दिन एवं रात का मौसम सुहाना रहेगा। वहीं मंगलवार से लेकर नौ मई के बीच जिले में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी।