भागलपुर : कहलगांव के बटेश्वर स्थान में बाबा बटेश्वर महोत्सव का शुभारंभ रविवार को होगा। महोत्सव 19 अगस्त तक चलेगा। केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ और रामायण रिसर्च काउंसिल के तत्वाधान में यह आयोजन होगा।
संस्था के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया कि इसको लेकर तैयारी भी पूरी कर ली गई है। महोत्सव में बनारस की तर्ज पर गंगा महाआरती को लेकर सीढ़ी घाट की सफाई की गई है। अखंड संकीर्तन, वाराणसी के पंडितों और आचार्य पंडित मनोज शास्त्रत्त्ी के द्वारा रुद्राभिषेक के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए जल सेवा, शरबत, भंडारा, नियंत्रण कक्ष और बटेश्वर महोत्सव का सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से किया जाएगा।
वहीं केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ ने बटेश्वर स्थान में एंबुलेंस, एसडीआरएफ की टीम, बिजली कर्मी, पुलिस बलों की 24 घंटा प्रतिनियुक्ति करने की मांग की है। बाबा बटेश्वर नाथ सेवा महिला समिति की अध्यक्ष अनुराधा खेतान, नीतू शर्मा, कालीचरण शर्मा, रंजीत दुबे, प्रकाश गोयनका, सुमित अग्रवाल, मनोज बुधिया, मो. औरंगजेब, रोशन सिन्हा तैयारी में लगे थे।