भागलपुर : सुलतानगंज प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में डीलर एसोसिएशन के बैनर तले आठ सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शांति रुप से कि गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डीलर एसोसिएशन के प्रखण्ड अध्यक्ष सुजीत कुमार दुबे उर्फ पिन्टू दुबे ने किया।
इस दौरान प्रखण्ड के सभी डीलर एकजुट होकर आठ सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किए। इस दौरान डीलर एसोसिएशन के मिडिया प्रभारी नोमान अंसारी, संजीव कुमार,ने बताया कि आठ सूत्री मांग को लेकर एक जनवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जो आज प्रखण्ड मुख्यालय में आठ सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है। जबतक बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार हमारी आठ सूत्री मांग को पुरा नहीं करेगें तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा की बात कही।
इस दौरान डीलर एसोसिएशन के सदस्य रामजी यादव, प्रताप राणा, ओम कुमार, मिट्टी कुमार, बंटी कुमार, मनीष कुमार, शशि रंजन कुमार, उत्तम कुमार, विवेकानन्द साह, वकिल यादव, रघुनाथ प्रसाद गुप्ता, विजय कुमार,सरिता सुमन, बिंदवासनी देवी, कमला श्रीवास्तव , मो. मुन्नी देवी सहित इत्यादि डीलर मौजूद थे।