जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस ने बुधवार को पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं की सात संपत्तियों को जब्त किया।
अधिकारियों ने बताया कि बारामूला के अतिरिक्त सत्र न्यायालय द्वारा पारित कुर्की आदेश प्राप्त करने के बाद पुलिस ने पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं की संपत्तियों को जब्त किया। उन्होंने बताया कि सात संपत्तियों का कुल क्षेत्रफल 1 एकड़ और छह मरला है। उन्होंने आतंकी आकाओं की पहचान सजाद अहमद भट, इरशाद अहमद खान, गुल्ला मोची, मोहम्मद असलम खान, मोहम्मद बेग, खालिद मीर और रफीक अहमद बकरवाल के रूप में की है। ाुलिस ने यह कार्रवाई 2008 में बोनियार थाने में दर्ज एक मामले के संबंध में सीआरपीसी की धारा 88 के तहत की।