भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को निशाने पर लिया। नड्डा ने जेपी आंदोलन के समय को याद करते हुए कहा कि पहले लालू प्रसाद परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते थे। मगर अब वे खुद इनकी जद में आ गए हैं।
आपातकाल में उन्होंने जिस कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ी, उसी पार्टी के राहुल गांधी के साथ मटन बनाकर खा रहे हैं। जेपी नड्डा गुरुवार को अररिया के पलासी प्रखंड के धर्मगंज मेला मैदान में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
वहीं, मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के केरमा स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को नरेन्द्र मोदी की गारंटी देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने केवल शहरों के विकास के लिए स्मार्ट सिटी योजना ही नहीं बनाई, बल्कि विकसित भारत बनाने के लिए गांवों और पंचायतों को भी सुदृढ़ किया जा रहा है।
इसके लिए पर्याप्त फंड भी राज्य सरकारों को दिए जा रहे हैं। अब हर पंचायत को दो से 5 करोड़ रुपये हर साल दिए जा रहे हैं।