Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आपात स्थिति में रूस में लैंड करने वाले एयर इंडिया के यात्रियों की सहायता के लिए भारतीय दूतावास की टीम पहुंची

ByKumar Aditya

जुलाई 19, 2024
Air India flight jpg

रूस के क्रास्नोयार्स्क में आपात स्थिति में उतरने वाली एयर इंडिया की उडान के यात्रियों की सहायता के लिए रूस में भारतीय दूतावास के तीन वरिष्ठ अधिकारियों और दुभाषियों की एक टीम क्रास्नोयार्स्क पहुंच गई है। एयर इंडिया की यह उडान सैन फ्रांसिस्को जा रही थी।

russia air india jpgटीम के सदस्‍य यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए हवाई अड्डे और सुरक्षा अधिकारियों तथा रूसी विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, दूतावास ने कहा कि यह टीम क्रास्नोयार्स्क में तब तक रुकेगी जब तक एयर इंडिया का दूसरा विमान यात्रियों को लेने के लिए वहां नहीं पहुंच जाता।