आपात स्थिति में रूस में लैंड करने वाले एयर इंडिया के यात्रियों की सहायता के लिए भारतीय दूतावास की टीम पहुंची
रूस के क्रास्नोयार्स्क में आपात स्थिति में उतरने वाली एयर इंडिया की उडान के यात्रियों की सहायता के लिए रूस में भारतीय दूतावास के तीन वरिष्ठ अधिकारियों और दुभाषियों की एक टीम क्रास्नोयार्स्क पहुंच गई है। एयर इंडिया की यह उडान सैन फ्रांसिस्को जा रही थी।
टीम के सदस्य यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए हवाई अड्डे और सुरक्षा अधिकारियों तथा रूसी विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, दूतावास ने कहा कि यह टीम क्रास्नोयार्स्क में तब तक रुकेगी जब तक एयर इंडिया का दूसरा विमान यात्रियों को लेने के लिए वहां नहीं पहुंच जाता।