रूस के क्रास्नोयार्स्क में आपात स्थिति में उतरने वाली एयर इंडिया की उडान के यात्रियों की सहायता के लिए रूस में भारतीय दूतावास के तीन वरिष्ठ अधिकारियों और दुभाषियों की एक टीम क्रास्नोयार्स्क पहुंच गई है। एयर इंडिया की यह उडान सैन फ्रांसिस्को जा रही थी।
आपात स्थिति में रूस में लैंड करने वाले एयर इंडिया के यात्रियों की सहायता के लिए भारतीय दूतावास की टीम पहुंची

