आप सांसद संजय सिंह को मिली बड़ी राहत, खत्म हुआ राज्यसभा का निलंबन, एक साल पहले ‘अमर्यादित व्यवहार’ की वजह से हुए थे निलंबित
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बड़ी राहत मिली है. उनका राज्यसभा से निलंबन समाप्त हो गया है. सांसद संजय सिंह को पिछले साल मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा से ‘अमर्यादित व्यवहार’ की वजह से निलंबित कर दिया गया था. लेकिन करीब एक साल के बाद उनका निलंबन समाप्त किया गया है जिससे वे सदन में अब दिखेंगे. अपने निलंबन को समाप्त किए जाने को लेकर आप नेता संजय सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, लगभग एक साल के बाद संसद में जाने की अनुमति प्राप्त हुई। निलंबन ख़त्म हुआ। माननीय सभापति उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़, प्रिविलेज कमेटी के सभापति व सभी माननीय सदस्यों का अत्यंत धन्यवाद व आभार।
पिछले वर्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर सत्तारूढ़ मोदी सरकार को राज्यसभा में घेरने के दौरान संजय सिंह ने काफी जोरदार तरीके से सरकार के विरोध किया था. इस दौरान उन्होंने सदन में आक्रामक तेवर दिखाए थे. इसे लेकर आसन की तरह से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें सदन से निलंबित कर दिया गया. संजय सिंह के निलंबन का तब विपक्षी दलों ने जोरदार विरोध किया था. इसे जनता की आवाज को सदन में दबाने का कृत्य बताकर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को जमकर घेरा था.
वहीं करीब एक साल तक चले निलंबन को अब समाप्त कर दिया गया है. खुद संजय सिंह ने इसकी जानकारी दी है. इसके पहले आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में संजय सिंह ने सरकार पर हमला बोला. CBI ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. इस पर आप नेता संजय सिंह ने बुधवार को कहा था कि वह CM की गिरफ्तारी पर इंडिया गठबंधन के नेताओं से बात करेंगे.
उन्होंने कहा कि उनसे इस मुद्दे को संसद में उठाने का अपील करेंगे. संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया था, ‘हौसला आंधी है और आंधी नहीं रुकती है. ज़ुल्म के सामने सच्चाई नहीं झुकती है. जिसका शेर का कलेजा उसका दुश्मन क्या कर लेगा, सब याद रखा जाएगा, जब हिसाब होगा तो दुनिया याद रखेगी.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.