Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आम आदमी को एक और झटका, सिलेंडर हुआ महंगा; बजट के बाद दिल्ली से पटना तक बढ़े रेट

ByLuv Kush

अगस्त 1, 2024
LPG Gas Cylinder

कुछ ही दिनों पहले देश का आम बजट पेश किया गया इस दौरान कई चीज़ों के दाम कम हुए तो कुछ में इजाफा भी देखने को मिला है। ऐसे में आज एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़ गए हैं। दिल्ली से पटना और श्रीनगर से चेन्नई तक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज 1 अगस्त से बदलाव हुआ है। ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर आज यानी 1 अगस्त से 6.50 रुपये, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर 8.50 रुपये, मुंबई में 7 रुपये और पटना में एलपीजी सिलेंडर 8 रुपये महंगा हो गया है। इससे अब थोड़ी जेब खर्च बढ़ने वाली है।

दरअसल, दिल्ली में 1 अगस्त यानी आज कॉमर्शियल सिलेंडर 1652.5 रुपये का मिलेगा। इंडेन का यह सिलेंडर एक जुलाई को यह 1646 रुपये का था। इसमें 6.50 रुपये की मामूली वृद्धि की गई है। यहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां अब भी 14 किलो वाला सिलेंडर 803 रुपये का ही है। वहीं, 10 किलो वालो कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर 574.5 रुपये में मिल रहा है।

वहीं पटना में 14.2 किलो वाला इंडेन का एलपीजी सिलेंडर आज 901 रुपये में मिल रहा है। जबकि, 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1915.5 रुपये की जगह 1923.5 रुपये का हो गया है। गुजरात के अहमदाबाद में 19 किलो वाला नीला सिलेंडर अब 1665 रुपये की जगह 1671.50 रुपये में मिलेगा। जबकि, 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी लाल वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 810 रुपये का ही है।

उधर, मुंबई में आज एक अगस्त से घरेलू एलपीजी सिलेंडर 802.50 में ही मिलेगा। जबकि, 19 किलो वाला नीला सिलेंडर 1605 रुपये का हो गया है। इसमें सात रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले यह 1598 रुपये का था। चेन्नई में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। अब यहां कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1817 रुपये का मिलेगा। पहले 1809.50 रुपये का था।