फलों का राजा आम बाजार में उतर गया है। आम के बाजार में आने के बाद दो माह तक अन्य फलों और ड्राइफ्रूट्स की बिक्री में कमी आ जाती है।
दो माह तक लोग आम अधिक खाते हैं। भागलपुर का खास आम जर्दालू मंगलवार से बाजार में बिकने लगा है। पुलिस लाइन के समीप आम बेच रहे लोदीपुर के अजय पासवान ने बताया कि अभी जर्दालू 22 सौ रुपये सैकड़ा बिक रहा है। कुछ दिनों में अन्य बगीचे से आने के बाद इसके दाम में कमी आयेगी। लोकल बंबइया आम 15 सौ रुपये सैकड़ा बिक रहा है।
ड्राईफ्रूट्स कारोबारी अमृत जैन ने बताया कि आम के सीजन में ड्राईफ्रूट्स का कारोबार 50 प्रतिशत का हो जाता है। आर्थिक मामलों के जानकार सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने बताया कि मई और जून में आम की बिक्री अधिक होती है। औसतन हर साल दो माह में एक सौ करोड़ का बाजार होता है। थोक विक्रेता मो. साहेब ने बताया कि जून तक सेब, अनार, नारंगी आदि की बिक्री 40 प्रतिशत घट जायेगी।