बिहार : राज्य में होने वाले आम की फसल में काफी विविधताएं हैं। इसे देश ही नहीं विदेशों के बाजारों में भेजकर किसानों की आमदनी को ऊंची उड़ान दी जा सकती है।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर इसकी बड़ी योजना पर काम कर रहा है, ताकि आम के किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार मिल सके। इसी कारण वर्ष दिसम्बर 2024 में बीएयू इंटरनेशनल एक्सपोर्ट कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा। इसमें बिहार के आम को देश-विदेश में निर्यात करने हेतु रणनीति पर मंथन किया जाएगा। यह बातें बीएयू परिसर में कुलपति प्रो. डीआर सिंह ने शुक्रवार को कही। कुलपति ने प्रसार शिक्षा परिषद की 26वीं बैठक की अध्यक्षता की। बीएयू के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आरके सोहाने ने अध्यक्षता समेत अतिथियों का स्वागत किया।
अतिथि के रूप में मौजूद आईसीएआर, अटारी पटना के निदेशक डॉ. अंजनी कुमार ने कहा कि विवि के अनेक केवीके द्वारा बड़ी संख्या में प्रत्यक्षण इकाइयां संचालित की जा रही हैं।