Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आरटीआईएस से ट्रेन की लोकेशन सटीक मिलेगी

ByKumar Aditya

नवम्बर 16, 2023
Train Factory Jamalpur

 

भागलपुर | यात्रियों को अब ट्रेनों की सटीक लोकेशन मिल सकेगी। पूर्व रेलवे ने 349 लोकोमोटिव (इंजन) को ऐसी रीयल-टाइम ट्रेन सूचना प्रणाली का काम पूरा कर लिया है। जिससे समय की निगरानी के साथ समय में सुधार करने में सहायता मिलेगी। बताया गया कि हावड़ा इलेक्ट्रिक लोको शेड के 167, आसनसोल इलेक्ट्रिक लोको शेड के 115, सियालदह लोको शेड के 30, वर्द्धमान डीजल शेड के 20, हावड़ा डीजल शेड के 14 और जमालपुर डीजल शेड के तीन लोकोमोटिव में काम को पूरा कर लिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *