Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आरपीएफ के सिपाहियों को सीधे दारोगा बनने का मिलेगा मौका

ByKumar Aditya

जनवरी 4, 2024 #RPF, #RPF Bhagalpur
images 2024 01 04T094307.223

आरपीएफ के सिपाहियों को सीधे दारोगा बनने का गोल्डन चांस मिलेगा। इसके लिए गुरुवार को बियाडा स्थित कंप्यूटर सेंटर में परीक्षा का आयोजन होगा। इस विभागीय परीक्षा को पास करने के बाद चयनित सिपाहियों को दारोगा में प्रोन्नत किया जाएगा। आरपीएफ में इस तरह की कवायद पहली बार की जा रही है।

मालदा डिवीजन के भागलपुर आरपीएफ पोस्ट से 128 सिपाही परीक्षा में हिस्सा लेंगे। इसमें ऐसे सिपाही हैं, जो 10 साल नौकरी कर चुके हैं। पर्यवेक्षक के रूप में जमालपुर के आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट अशोक कुमार सिंह रहेंगे।

images 2024 01 04T094207.703 उनकी निगरानी में ही परीक्षा होनी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि इस तरह की प्रक्रिया पहली बार हो रही है। इससे मेरिट वाले सिपाहियों को दारोगा बनने में आसानी होगी।