आरपीएफ के सिपाहियों को सीधे दारोगा बनने का गोल्डन चांस मिलेगा। इसके लिए गुरुवार को बियाडा स्थित कंप्यूटर सेंटर में परीक्षा का आयोजन होगा। इस विभागीय परीक्षा को पास करने के बाद चयनित सिपाहियों को दारोगा में प्रोन्नत किया जाएगा। आरपीएफ में इस तरह की कवायद पहली बार की जा रही है।
मालदा डिवीजन के भागलपुर आरपीएफ पोस्ट से 128 सिपाही परीक्षा में हिस्सा लेंगे। इसमें ऐसे सिपाही हैं, जो 10 साल नौकरी कर चुके हैं। पर्यवेक्षक के रूप में जमालपुर के आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट अशोक कुमार सिंह रहेंगे।