आरा में आरके सिंह को किसने दिया धोखा? हो गया खुलासा; सियासी हलचल हुई तेज

R.k.singh

आरा संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी को मिली हार के चार दिनों के बाद पूर्व सांसद सह प्रत्याशी आरके सिंह (RK Singh) के प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भितरघात के कारण यहां पार्टी की हार हुई।

साथ रहने वाले चुनाव के दिन गायब हो गए

शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस पर मंथन कर रहा है। एक सप्ताह में इसका खुलासा हो जाएगा। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि जो लोग दिनरात प्रत्याशी के साथ रहते थे, वे चुनाव के दिन गायब हो गए। जिन लोगों को वोटर लिस्ट और अन्य चुनाव सामग्री पहुंचाने की जिम्मेवारी दी गई थी, उनका उस दिन कहीं पता नहीं चल रहा था।

आरके सिंह ने विकास का काम किया

उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष से आरके सिंह प्रभावित नहीं थे। बतौर सांसद आरके सिंह के कार्यकाल में जिन योजनाओं को शुरू किया गया, वह मुकाम तक पहुंचे, यह वे लोग चाहते हैं। 12 करोड़ की लागत से रमना मैदान, नहर सौंदर्यीकरण, एक करोड़ रुपये की लागत से घंटा घर और पांच करोड़ की लागत से संस्कृति भवन के सौंदर्यीकरण आदि योजनाओं का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि आरके सिंह को जो साढ़े चार लाख वोट मिले हैं, वह विकास के नाम पर मिले हैं। बताते चलें कि इससे पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गाराज भी आरा में मिली अत्प्रत्याशित हार पर पार्टी में समीक्षा की बात कह चुके हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.