Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आरा में मार्बल दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हमले में बाल-बाल बचे दुकानदार और दूकान पर बैठे लोग

BySumit ZaaDav

अगस्त 31, 2023
GridArt 20230831 121735584 scaled

भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित एक मार्बल-टाइल्स दुकान पर बुधवार की देर शाम बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।फायरिंग के दौरान दुकान के आगे लगा ग्लास पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान में बैठे दुकानदार व अन्य लोगों ने किसी तरह काउंटर के नीचे एवं दुकान के अंदर छीपकर अपनी जान बचाई।

हालांकि, फायरिंग के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है। दुकान बैठे सभी लोग बाल-बाल बच गए। सरेशाम फायरिंग की इस वारदात के बाद आसपास इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर दौड़कर भागने लगे।घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए, जो एक बाइक पर दो की संख्या में आए थे।

इधर,घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। पुलिस को घटनास्थल से पांच खोखा भी मिला है। फायरिंग की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिससे अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *