आर्थिक तंगी से त्रस्त 26 वर्षीय युवक ने कीटनाशक दवा खाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त
भागलपुर जिला अंतर्गत शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के टिकलूगंज निवासी 26 वर्षीय श्यामानंद यादव ने कीटनाशक दवा खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वही मामले को लेकर मृतक श्यामानंद यादव के पिता ने कहा की हमारा बेटा व्यवसाय करने के लिए ट्रैक्टर खरीदा था जिसका लॉन चुकाने में पैसों की तंगी को देखते हुए कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर लिया , इस घटना की जानकारी मिलते ही युवक को कहलगांव एनटीपीसी अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया वही स्थानीय थाने की पुलिस ने शब को अपने कब्जे में लेकर भागलपुर पोस्टमार्टम भेज दिया है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।