NationalBJPPoliticsTrending

आसनसोल से BJP उम्मीदवार पवन सिंह की नाम वापसी पर क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा

भारतीय जनता पार्टी ने कल यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

भारतीय जनता पार्टी ने कल यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस बीच पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, बीजेपी ने इस सीट से मशूहर भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन टिकट की घोषणा होने के कुछ देर बाद ही पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाने के लिए बीजेपी की धन्यवाद दिया है।

पवन सिंह के सवाल पर क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा

वहीं, आसनसोल से पवन सिंह के नाम वापसी के बाद पूरे देश में सियासी हलचल तेज हो चली है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का बड़ा बयान सामने आया है. भाजपा के आसनसोल उम्मीदवार पवन सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव से अपना नाम वापस लेने पर TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “…ये उनका(पवन सिंह) या उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है. इस पर मैं कोई टिप्पणी करने वाला या दखल देने वाला कौन होता हूं? आपको बता दें कि भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा ।

IMG 0442

आसनसोल में भोजपुरी मतदाताओं की संख्या काफी

आपको बता दें कि पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का सुपर स्टार माना जाता है. उनकी फैन फॉलोइंग भी गजब की है. वहीं, पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर भोजपुरी मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी है. इसलिए बीजेपी ने टीएमसी के हैवी वेट उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के सामने पवन सिंह पर दांव लगाया था. पवन सिंह की टिकट मिलने के बाद उनके समर्थकों में भारी खुशी का माहौल था. हालांकि उनके चुनाव लड़ने से मना करने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास