भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में नवनिर्मित भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। उनके अद्भुत स्वरूप का दर्शन-पूजन करने के लिए प्रदेशवासी 23 जनवरी के बाद एक बार अयोध्या अवश्य आएं।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने से अभिभूत भाजपा नेता ने कहा कि रेलवे ने श्री राम की शिक्षा भूमि बिहार और मिथिलांचल के विभिन्न स्थानों से अयोध्या पहुंचने के लिए कई आस्था एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की हैं। पटना और अयोध्या के बीच सीधी विमान सेवा भी एक फरवरी से प्रारम्भ हो रही है। विवादित ढांचे और टेंट से निकल कर वास्तुकला के अनूठे मंदिर में राम-लला के प्रतिष्ठित होने की यात्रा भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक है। राम-कृपा से हमें इस अवसर का साक्षी बनने का सौभाग्य मिला।
गौरतलब है कि बिहार से भाजपा सांसद के अलावा 24-25 अतिविशिष्ट लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित हुए।