इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहले बल्लेबाजी,विराट के बाद ऋषभ पंत आउट

t20 world cup 2024 t20 world cup 2024 semi final ind vs eng t20 scorecard india vs england t20 l dbbcec235a1674ba2f7ce0784070a3d3

सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं। इंग्लैंड के लिए पहले ओवर में रीस टॉप्ली ने गेंदबाजी की। पहले ओवर में छह रन बने। भारतीय बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ रहा है। गेंदबाजों को स्विंग मिल रही है।भारत को तीसरे ओवर में 19 के स्कोर पर पहला झटका लगा।

रीस टॉप्ली ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया। इस पूरे टूर्नामेंट में ओपनिंग करते हुए विराट का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। विराट ने नौ गेंद में नौ रन बनाए। फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा का साथ निभाने ऋषभ पंत आए हैं। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 21 रन है।पांच ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। भारत ने एक विकेट गंवाकर 40 रन बना लिए हैं।

फिलहाल रोहित शर्मा 17 गेंद में 25 रन और ऋषभ पंत चार गेंद में चार रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को एकमात्र झटका विराट कोहली के रूप में लगा। वह नौ रन बनाकर रीस टॉप्ली का शिकार बने।भारत को छठे ओवर में 40 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा।

सैम करन ने ऋषभ पंत को बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। वह चार रन बना सके। फिलहाल रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं। टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 46 रन हैं। रोहित 26 रन और सूर्यकुमार पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts