रेलवे : इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर ट्रेनें होंगी प्रभावित

Railway interlocking

रेलवे : नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे जोन के रंगिया डिवीजन में बारपेटा रोड-पाठशाला रेलवे सेक्शन में डबल लाइन का कार्य हो रहा है। इस लेकर प्री नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है। इस कारण 19 मई से 2 जून के बीच कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा तो कुछ ट्रेनें रूट बदलकर जाएगी।

न्यू बोंगाईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या से डाइवर्ट की जाएगी 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल (31 मई को खुलने वाली) बोंगाईगांव, बिजनी, बारपेटा रोड, नलबाड़ी और रंगिया स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। 15625 देवघर-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस (20 मई और 27 मई को खुलने वाली) रंगिया स्टेशन पर नहीं रुकेगी। 15647 लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस (31 मई को खुलने वाली ) रंगिया और बारपेटा रोड स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

अगरतला-देवघर साप्ताहिक एक्सप्रेस (1 जून को खुलने वाली) रंगिया स्टेशन पर नहीं रुकेगी। कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (2 जून को खुलने वाली) रंगिया, नलबाड़ी, बारपेटा रोड, बिजनी और बोंगाईगांव स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.