इंटर और मैट्रिक परीक्षा में नए शिक्षकों को भी ड्यूटी
इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में शिक्षकों की कोई कमी नहीं होगी। ड्यूटी और कॉपियों के मूल्यांकन में नवनियुक्ति शिक्षकों को भी लगाया जाएगा। इनका भी चयन रेंडमली तरीक से किया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है।
इंटर वार्षिक परीक्षा एक से 12 फरवरी तक होगी। वहीं मैट्रिक की परीक्षा 15 से 23 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जानी है। इंटर प्रैक्टिकल की परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक है। वहीं, मैट्रिक परीक्षार्थियों का इंटरनल एसेसमेंट व प्रैक्टिकल परीक्षा 18 से 20 जनवरी तक होगी। प्रवेश पत्र जल्द ही जारी होने वाला है। मैट्रिक का एडमिट कार्ड इसी सप्ताह में जारी होगा। जिन छात्रों के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी होगी या किसी अन्य की तस्वीर छपी होगी तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक की पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आयेंगे।
वैसे अभ्यर्थी जिनके एडमिट कार्ड में गड़बड़ी होगी, उनके पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करा कर परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा। मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षार्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा। केंद्राधीक्षक चेहरे का मिलान कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.